डेस्क:
झारखंड के एक पुलिस अधिकारी (Jharkhand Police Officer) का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अधिकारी अपनी पत्नी पर मारपीट, शारीरिक, परिवारिक और भीषण मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते नजर आ रहे है। वीडियो रामगढ़ के SDPO किशोर रजक का है। वीडियो में किशोर रजक ने उनके हाथ पर बने नाखुनों का निशान दिखाया। दावा किया है कि ये निशान उनकी पत्नी ने मारपीट के दौरान बनाए हैं। उन्होंने जबरन शादी का भी आरोप लगाया है।
3 सितंबर को जारी किया वीडियो
रामगढ़ के डिप्टी एसपी किशोर रजक ने 3 सितंबर को वीडियो जारी किया था। वीडियो शेयर करते हुए SDPO किशोर रजक ने लिखा- पत्नी ने मुझपर अनगिनत बार हमले किए हैं। पत्नी के क्रूर, हिंसक व्यवहार से बच्चा उससे नफरत करता है। उसको देखने भर से चिल्लाने लगता है। मेरे ना रहने पर मजबूरी में उसको रहना पड़ता है। आज सुबह हिंसा का वीडियो देखें।
पत्नी मेरी और परिवार की छवि धूमिल कर रही
किशोर रजक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप वर्षा श्रीवास्तव के सैकड़ों वीडियो और पोस्ट देख सकते है। आपको उसके इरादे का पता चल जाएगा। उन्होंने अपनी पत्नी पर कई आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी उनका औऱ उनके परिवार की छवि समाज में खराब कर रही है। अपने अपराधिक इतिहास को छुपाने के लिए असमाजिक तत्वों और कुछ नेताओं से मिलकर मेरे खिलाफ अभियान चलाकर कुछ माननीय विधायकों, मंत्रियों, मुख्यमंत्री और सरकार की छवि धूमिल और तीखी आलोचना वर्षा के द्वारा की गई है।
हिंसक हमला कर घर से भाग गई पत्नी
वीडियो को दोबारा शेयर करते हुए SDPO ने बताया कि इस मामले में पत्नी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। उन्होंने लिखा- दिनांक 3 सितंबर 2022 को पत्नी ने अचानक मुझपर हिंसक हमला किया और मुझे लहूलुहान कर दी और घर से भाग गई जिसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। जिसके बाद मैने घर के सारे को बंद कर लिया और जब तक अधिकारी घर तक नहीं आए मैने गेट नहीं खोला।
रेप की धमकी देकर मुझसे शादी की है
अधिकारियों के घर आने के बाद पूछताछ जारी थी कि तभी पता चला की वर्षा घर से भाग गई है। खबर मिलती है कि पत्नी मुझपर मारपीट का आरोप लगाते हुए रामगढ़ के एक हॉस्पिटल में भर्ती हो गई है। पोस्ट के आखिर में SDPO किशोर रजक ने लिखा- पत्नी ने रेप की धमकी देकर मुझसे शादी की है। शादी से पूर्व वह कम से कम पांच FIR अधिकारियों पर की थी। पत्नी ने अब तक मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ छह प्राथमिकी (Six FIRs) दर्ज करवाई है।