logo

Ranchi : मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी को मिली ये अहम जिम्मेदारी, कहा- बच्चों का विकास होगी प्राथमिकता

rajeshswari.jpg

रांचीः
मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक, राज्य पोषण मिशन झारखंड एवं निदेशक-सह- सदस्य सचिव ,झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था, झारखंड का पदभार संभाला। इसके बाद वे कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से मिली। उन्होंने कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी यह विशेष ध्यान दें कि कोई भी काम व कोर्ट फ़ाइल्स लंबित ना रहे। राजेश्वरी बी ने कहा कि हर एक फाइल के पीछे लोगों की अहम समस्याएं और परेशानियां होती है, जिसका ससमय निवारण करना अतिआवश्यक है। सभी कर्मचारी अपनी क्षमता के अनुरूप कार्य करें।


बच्चों को देखभाल, संरक्षण की आवश्यकता है
 पदभार ग्रहण करते हुए निदेशक राजेश्वरी बी ने बाल संरक्षण योजना के विभिन्न संभागों का अनुश्रवण किया। इस दौरान राज्य में संचालित कुल 02 राज्य द्वारा संचालित बालगृह ,21 एनजीओ द्वारा संचालित बालगृह, एवं 47 एनजीओ द्वारा स्वपोषित बालगृह जानकारी के अतिरिक्त 11 संप्रेषण गृह एवं 9 विशेष दत्तक ग्रहण संस्था में बच्चों के आवासन की जानकारी प्राप्त की। इन गृहों में राज्य के 2000 से अधिक बच्चे आवासित हैं। जिन्हें राज्य द्वारा देखभाल, संरक्षण की आवश्यकता है।


बच्चों का संपूर्ण विकास हमारी जिम्मेदारी 
समीक्षा के क्रम में निदेशक ने सभी कर्मियों को कहा कि जिन बच्चों को कम उम्र में ही विपत्ति व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन बच्चों को पुनः परिवार से जोड़ना और इनका संपूर्ण विकास महत्वपूर्ण कार्य  है। हमसबों का यह महत्वपूर्ण दायित्व होगा। मौके पर अवर सचिव संग कार्यालयकर्मी एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।