logo

Budget Session 2022 : NHAI कर रहा है सिंचाई परियोजना का अतिक्रमण, विधायक राजेश कच्छप ने उठाया मामला

NHAI.jpg

रांची: 

कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने सदन में कहा कि एनएचएआई कांची सिंचाई परियोजना का अतिक्रमण कर रहा है। एनएचएआई कोर्ट के जजमेंट और सीएम कार्यालय के आदेश को भी नहीं मान रहा है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना 1955-56 की है। इससे 14 गांव की 1 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है। एनएचएआई ने सिंचाई परियोजना की क्षेत्र की जमीन पर अतिक्रमण किया है। मामला हाईकोर्ट में भी है।

नहर बचाने का प्रयास होना चाहिये
विधायक ने कहा कि वहां नेशनल हाईवे 6 लेन अप्रूव्ड है। 4 लेन में ही सड़क कैनाल के किनारे तक पहुंच गई है। 6 लेन बनते-बनते तो सड़क कैनाल पर ही चढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि नहर को शिफ्ट नहीं किया जा सकता, लेकिन सड़क का एलाइनमेंट चेंज कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नहर बचाने के लिए आगे आए लोगों को भी प्रताड़ित किया जा रहा है।

स्पीकर ने कार्रवाई का निर्दश दिया
विधायक ने कहा कि एनएचआई को सड़क को बांई और शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया था लेकिन वह एलाइनमेंट दाएं और शिफ्ट कर रहा है। अपनी पहुंच और पैरवी से कोर्ट और सरकार के आदेश का उल्लंघन कर रहा है। इस पर स्पीकर ने विभाग को निर्देश दिया कि जांच करवा लीजिए और किसानों के हित में एंक्रोचमेंट ना हो इसका ख्याल रखा जाए। प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख ने सदन को आश्वासन दिया कि मामले में जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई होगी।