द फॉलोअप टीम, रांचीः
राजधानी रांची में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। साथ ही वज्रपात भी हो रहा है। कुछ ही देर में , खूंटी, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम जिले में जोरदार बारिश के आसार हैं। रांची स्थित मौसम विभाग केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गई है कि अभी जिन इलाकों में बारिश शुरू नहीं हुई है वहां 1 से तीन घंटे की बीच जोरदार बारिश होगी। राज्य में मानसून की गतिविधि सामान्य चल रही है। इससे कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। संताल के जर मुंडी में 88 और हजारीबाग में 55 मिमी के आसपास बारिश हुई है। राजधानी में भी मंगलवार को 25 मिमी के आसपास बारिश हुई है। वहीं, 29 सितंबर तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N