logo

दिवाली और छठ महापर्व पर रेलवे चलाएगी 2 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को होगी सुविधा

train4.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ महापर्व पर रेल यात्रियों को तोहफा दिया है। इन त्योहारों के दौरान भारतीय रेलवे में लंबी वेटिंग लिस्ट की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रेलवे ने दिवाली और छठ महापर्व पर 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन वाया रांची होगा, जिसमें दुर्ग-पटना और कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। 

दुर्ग-पटना, ट्रेन संख्या 08793/08794: 
इसमें ट्रेन संख्या 08793 दुर्ग-पटना दिवाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन है, जो 28 अक्टूबर को दुर्ग से चलेगी। यह ट्रेन केवल एक ट्रिप परिचालन करेगी, जिसका दुर्ग प्रस्थान सोमवार दोपहर 13:20 बजे, राउरकेला आना 22:15 बजे और प्रस्थान 22:23 बजे, हटिया आगमन मंगलवार को 01:15 बजे और  प्रस्थान 01:20 बजे, रांची आगमन मंगलवार को 01:35 बजे और प्रस्थान 01:45 बजे होगा। वहीं, मुरी आगमन मंगलवार सुबह 02:48 बजे और प्रस्थान 02:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी में आगमन सुबह 04:00 बजे और  प्रस्थान 04:05 बजे व पटना आगमन मंगलवार सुबह 11:00 बजे होगा।

बता दें, इस दौरान ट्रेन संख्या 08794 पटना-दुर्ग 29 अक्टूबर मंगलवार को पटना से प्रस्थान करेगी। जिसका बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला से होते हुए बुधवार दोपहर 12:20 बजे दुर्ग आगमन होगा।
इस दौरान इन दोनों ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 10 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच और वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।

कोयंबटूर–बरौनी, ट्रेन संख्या 06055/06056:
इसमें ट्रेन संख्या 06055 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक हर शनिवार को कोयंबटूर से चलेगी। कोयंबटूर-बरौनी कुल 4 ट्रिप परिचालन करेगी। यह ट्रेन कोयंबटूर से शनिवार सुबह 11:50 बजे चलेगी, जो शाम 18:05 बजे काटपाडी पहुंचेगी और वहां से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन विजयवाड़ा, संबलपुर, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी और धनबाद से होते हुए बरौनी सोमवार को 14:30 बजे पहुंचेगी।

वहीं, ट्रेन संख्या 06056 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर मंगलवार को बरौनी से चलकर कोयंबटूर पहुंचेगी। इस दौरान कोयंबटूर-बरौनी कुल 4 ट्रिप परिचालन करेगी। इस ट्रेन का बरौनी से प्रस्थान मंगलवार रात 23:45 बजे होगा, जो धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला, संबलपुर, विजयवाड़ा, काटपाडी से होते हुए कोयंबटूर आगमन शुक्रवार सुबह 03:45 बजे होगा।

इन दोनों ट्रेनों में एसएलआरडी का 01 कोच, जनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 08 कोच और वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे।
 

Tags - Railways 2 special trains Diwali Chhath festival National News Bihar News Jharkhand News