खरसावां
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने आज खरसावा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की हिंदू समाज को बांटने की साजिश, ऐसा तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया था। हमारे समाज के दुश्मन राहुल गांधी समाज को बांटना चाहते हैं। हेमंत सोरेन घुसपैठियों के लिए काम करते हैं। वे आदिवासी समाज के कल्याण के लिए काम नहीं करते। वे झारखंड के कल्याण के लिए काम नहीं करते। इसलिए हम लोग कहते हैं एकजुट रहो, सुरक्षित रहो।
असम के मुख्यमंत्री ने कहा, "राहुल गांधी को पूछना चाहिए कि कितने आदिवासी युवाओं को नौकरी मिली? आज झारखंड में आदिवासियों की जमीन कौन लूट रहा है और कौन उन्हें संरक्षण दे रहा है, एक नंबर हेमंत सोरेन और दो नंबर राहुल गांधी। एक आदिवासी नेता होने के नाते, क्या यह हेमंत सोरेन की जिम्मेदारी नहीं है कि वे झारखंड में एक भी घुसपैठियों को आने से रोकें। हम धर्म की बात नहीं करते, हम घुसपैठियों को बाहर निकालने की बात करते हैं।"
बिस्वा सरमा ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। आज झारखंड में लगातार घुसपैठिए आ रहे हैं, इस सरकार(राज्य) ने हाईकोर्ट में कहा है कि घुसपैठिए नहीं आ रहे हैं। मैं पूछता हूं कि संथाल परगना में मुस्लिम आबादी 10% से बढ़कर 34% हो गई है, क्या ये यहां के मुसलमान हैं? हाईकोर्ट ने इस पर सवाल उठाया है। आपके अधिकारियों ने बयान दिया है कि घुसपैठिए आदिवासी बहनों से शादी करते हैं और उनकी जमीन हड़पते हैं। वे सिर्फ़ वोट बैंक के दलाल हैं। अगर वे वोट बैंक के दलाल नहीं हैं तो उन्हें कहना चाहिए कि वे घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे।"