logo

27 दिसंबर को BJP की सदस्यता लेंगे रघुवर दास, बड़ी जिम्मेदारी की हो रही तैयारी

raghubardas21.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एक बार फिर बीजेपी में शामिल होंगे। जानकारी मिल रही है कि वह 27 दिसंबर को बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। बता दें कि उन्होंने ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, रघुवर दास बीजेपी के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने साल 2014 से 2019 तक सीएम के रूप में काम किया है। साथ ही रघुवर दास पांच बार जमशेदपुर पूर्वी से विधायक रह चुके हैं। 


बीजेपी के फाउंडर मेंबर में होती है गिनती 
रघुवर दास का नाम उन कद्दावर नेताओं में आता है जो बीजेपी के फाउंडर मेंबर थे। रघुवर दास 1977 में जनता पार्टी में शामिल हुए, इसके बाद साल 1980 में उन्होंने संस्थापक सदस्य के रूप में बीजेपी की सदस्यता ली। उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के विभिन्न पदों पर काम किया। रघुवर दास बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं 1995 से जमशेदपुर ईस्ट विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। 


रघुवर दास भाजपा के लिए बेशकीमती हैं। भाजपा उनका सदुपयोग ही करेगी। पर, कहां और किस रूप में, इसकी अटकलें भी इस्तीफे की सूचना आने के साथ ही लगने लगी हैं। सियासी चर्चाओं में एक बात जो रघुवर दास के पक्ष में मजबूती से खड़ी है, यह कि भाजपा ने उन्हें जब-जहां चाहा, वहां तैनात कर दिया। उन्होंने बेझिझक उसे स्वीकार भी किया और खुद को साबित किया, सिवा 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव के।