logo

रघुवर दास ने दिवंगत पत्रकार राणा गौतम के पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित की 

journa.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड के पूर्व  मुख्यमंत्री और ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने वरिष्ठ पत्रकार राणा गौतम के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने आज रांची के प्रेस क्लब राणा गौतम के पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही कहा कि उनके निधन से पत्रकारिता क्षेत्र को बड़ी क्षति हुई है। कहा कि बाबा बैद्यनाथ से उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। बता दें कि रांची प्रेस क्लब के कार्यकारणी सदस्य राणा गौतम का निधन बुधवार को हुआ। कुछ दिनों पहले वे कैंसर से जूझ रहे थे। इसी बीच वे रांची प्रेस क्लब के कार्यकारणी सदस्य बने। उन्होंने कई मीडिया संस्थानों में काम किया था। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Raghuvar Das Journalist Rana Gautam