logo

राधाकृष्ण किशोर दिशा की बैठक में हुए शामिल, की सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा 

disha.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर आज समाहरणालय सभागार, पलामू में आयोजित दिशा की बैठक में शामिल हुए। सांसद  विष्णुदयाल राम की अध्यक्षता में इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, जलापूर्ति और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों की स्थिति पर चर्चा की। साथ ही, नए पुलिस लाइन निर्माण और बस स्टैंड को शहर से बाहर बनाने को लेकर अपनी बात प्रमुखता से रखी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लागू किया जाए ताकि पलामू जिले के नागरिकों को अधिकतम लाभ मिल सके।

Tags - Jharkhand News Palamu News Radhakrishna Kishore Disha's meeting