logo

झरिया में प्रदूषण, मजदूरों की पीएफ राशि सहित अन्य मुद्दों पर पूर्णिमा नीरज ने पीएम प्रसाद से की मुलाकात

1591.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झरिया में बीसीसीएल के आऊटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा संचालित परियोजनाओं से होने वाले प्रदूषण से नियंत्रण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सोमवार को दरभंगा हाउस, रांची स्थित सीएमडी कक्ष में विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने Coal India Limited (CIL) के अगले चेयरमैन पीएम प्रसाद से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने नियमित जल छिड़काव, लोदना क्षेत्र में संचालित परियोजनाओं में कार्यरत मजदूरों का कटौती की गई पीएफ राशि को ससमय जमा करवाने के लिए निर्देशित करने, सीएसआर मद से विकास कार्य, पिट वाटर को पीने योग्य बनाकर क्षेत्र के लोगों को जलापूर्ति करवाने आदि मांगों को झरिया बलियापुर रोड के निकट डीजीएमस के गाइडलाइन का उल्लंघन कर परियोजना का कार्य संचालित कर रही कंपनी के खिलाफ कारवाई करने, E.J. एरिया में संचालित आउटसोर्सिंग परियोजना की मनमानी से जान माल का नुकसान सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने का रखा प्रस्ताव
बीसीसीएल क्षेत्र में झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ज्रेडा) को जमीन उपलब्ध कराते हुए सोलर ग्रिड लगा कर आम आदमी को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करवाने के संबंध में विधायक ने सीएमडी के समक्ष प्रस्ताव रखा। वहीं, पीएम प्रसाद को लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने कोल इंडिया चेयरमैन के लिए प्रस्तावित किए जाने पर पूर्णिमा नीरज सिंह ने बधाई दी। बीसीसीएल प्रबंधन क्षेत्र में विकास कार्य के लिए सकारात्मक कदम उठाने को कहा। सीएमडी पीएम प्रसाद ने विधायक के उक्त बातों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N