logo

Ranchi : इन छह थाना क्षेत्रों में लागू रहेगी निषेधाज्ञा, निपटा लें जरूरी काम

CHAVI_RANJ.jpg

रांचीः 

शुक्रवार को राजधानी में हुई हिंसक घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट में है। जिले के SSP, DC और सिटी SP ने साथ में कांफ्रेंस किया। जहां रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि शहर के छह थाना क्षेत्रों में अभी निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू की गई है।उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं है। रांची SDM के आदेश पर छह थाने में पाबंदी लगाई गई है। वहीं रांची DC ने इन छह थाने के लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह आज रविवार को 1 बजे से 5 बज अपने जरूरी सामान लेने के लिए घरों से निकल कर दुकान जा सकते हैं

 

इन छह थाना क्षेत्रों में लागू रहेगी निषेधाज्ञा

1. हिंदपीढ़ी थाना

2. लोअर बाजार थाना

3. चुटिया थाना

 

4. डेली मार्केट थाना

5. कोतवाली थाना

6. डोरंडा थाना

 

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सभी थाना प्रभारियों के जरिये सेंट्रल मॉनटरिंग यूनिट के माध्यम से इंस्टाग्राम, फेसबुक, ह्वाट्सएप और ट्वीटर पर नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन के तमाम प्रयास के बाद भी डोरंडा, अरगोड़ा, जगरनाथपुर, चुटिया, हिंदपीढ़ी, बरियातू समेत अन्य इलाकों में दुकान कम खुले हैं.