द फॉलोअप डेस्क
साल 2025 आने में अब महज कुछ दिन बच गए हैं। झारखंड में भी नए साल के स्वागत को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। शराब दुकानदारों ने भी नए साल को ध्यान में रखते हुए अपने स्टॉक जमा करना शुरू कर दिए हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नए साल के जश्न में राजधानी रांची में शराब की रिकॉर्ड बिक्री होगी। जानकारी हो कि पिछले साल 2023 में 31 दिसंबर को 4.53 करोड़ और 1 जनवरी को रांची में 3 करोड़ रुपए से अधिक की शराब बिकी थी। इस साल भी शराब की बिक्री और रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा निर्देश दिए गए हैं कि नए साल में किसी भी मशहूर ब्रांड की शराब की कमी दुकानों में नहीं हो। इसके साथ ही कहा गया है कि MRP से ज्यादा कीमत लेने पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।नए साल के स्वागत में जमकर होगी शराब की खपत
बता दें कि राज्य में नए साल के जश्न में सबसे ज्यादा शराब की खपत होती है। पिछले साल दिसंबर और जनवरी के महीने में 70-70 करोड़ रुपए से ज्यादा के शराब की बिक्री हुई थी। लेकिन इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 85 करोड़ होने की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि, नए साल के जश्न में शराब की बिक्री में बढ़ोतरी के साथ ही सरकार के रेवेन्यू में भी इजाफा होगा। इसे लेकर उत्पाद विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इस साल राजधानी रांची में अकेले 7 करोड़ से ज्यादा के शराब की बिक्री होने की संभावना जतायी गयी है।