logo

जमशेदपुर में 12 थाना प्रभारियों का तबादला, किसे कहां भेजा गया; यहां देखें पूरी लिस्ट 

transfer4.jpg

जमशेदपुर 

जमशेदपुर में पुलिस अधीक्षक ने एक साथ 12 थाना प्रभारियों को तबादला किया है। जारी लिस्ट के मुताबिक मुधूसूदन डे को घाटशिला औऱ कुमार ठाकुर को बिष्टुपुर और निरंजन कुमार को मानगो थाना प्रभार की जिम्मेदारी दी गयी है। इन सभी को तत्काल प्रभाव से सेवा योगदाना का निर्देश दिया गया है। विभाग की ओऱ से जारी सूची इस प्रकार है-