logo

Ranchi : हिंसा की आशंका को लेकर पुलिस मुस्तैद, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती 

ALERT.jpg

रांची: 

10 जून को रांची के मेन रोड में हुए हिंसा को लेकर आज पुलिस पहले से अलर्ट मोड में है। डर इस बात की है कि कहीं 10 जून की वाली घटना फिर न दोहराई जाए। राजधानी की पुलिस मुस्तैद है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। घटनास्थल पर पुलिस की पैनी नजर है।  मेन रोड वाले इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। रांची के कोतवाली, लोअर बाजार ,हिंदपीढ़ी और डोरंडा इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है।


चार एंबुलेंस भी तैयार 
आज हिंसा की आशंका देखते हुए पुलिस फोर्स को रिजर्व रखा गया है। साथ ही चार एंबुलेंस भी तैयार है। अगर उपद्रव होता है और उसमें अगर कोई घायल होता है तो तुरंत एंबुलेंस काम आएंगे। रांची के सभी संवेदनशील स्थानों पर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। धार्मिक स्थलों की घेराबंदी की गई है। जगह-जगह पर बैरेकेडिंग है। 


सीसीटीवी से हो रही मॉनिटरिंग
इस बार पुलिस गली मोहल्लों में चेकिंग अभियान चला रही है। रांची के छह थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू है। कचहरी चौक स्थित कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी सीसी टीवी के माध्यम से की जा रही है। कंट्रोल रूम में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी की मॉनिटरिंग में पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है.