logo

रांची : जमीन कारोबारी धवन राम के हत्यारों के घर पुलिस ने बजाई डुगडुगी, कहा- सरेंडर नहीं किया तो होगी कुर्की जब्ती

dugdugi.jpg

रांचीः
फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक दिलचस्प कदम उठाया है। रांची पुलिस 3 फरार अपराधियों के घर के बाहर डुगडुगी बजाकर उन्हें आगाह किया है। अपराधियों के घर डुगडुगी बजाने का काम बरियातू थाना क्षेत्र में किया गया है। दरअसल बरियातू पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे तीन अपराधियों रोहित मुंडा, रोहन श्रीवास्तव और अभिषेक मल्लिक के घर के सामने पुलिस ने डुगडुगी बजाई गई और इश्तेहार भी छपवाया। अपराधियों के परिजनों को चेतावनी दी गई है कि अगर आरोपी सरेंडर नहीं करता है तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया है कि अब जिस भी क्षेत्र में अपराधी फरार चलेंगे उनके घर के आगे इसी तरह से डुगडुगी बाजार इश्तेहार चस्पा की जाएगी और अपराधी सरेंडर नहीं करेंगे तो कुर्की जब्ती की जाएगी। 


इन मामलों में है फरार
बता दें कि रोहित, रोहन और अभिषेक मल्लिक हत्या और हत्या करने की कोशिश जैसे मामलों में फरार हैं। स एजेंसी का काम करने वाले प्रीतम को इन अपराधियों ने गोली मारी थी हालांकि प्रीतम की जान बच गई थी क्योंकि उनको समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया था। इन्हीं अपराधियों ने जमीन कारोबारी धवन राम की भी गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। इसके बाद से ही तीनों फरार है। यही वजह है कि पुलिस अब तेजी से कार्रवाई कर रही है और कुर्की जब्ती करने की चेतावनी भी दी है।