logo

Cyber Crime : साइबर ठगों की तलाश में जामताड़ा पहुंची महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश की पुलिस

cybercrime.jpg

जामताड़ा: 

जामताड़ा साइबर क्राइम के लिए बदनाम है। गुरुवार को महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश पुलिस साइबर क्रिमिनल्स की तलाश में जामताड़ा पहुंची। साइबर थाना के इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसने नारायणपुर और करमाटांड़ थानाक्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने यहां से 2 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने 2 साइबर क्रिमिनल्स को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र पुलिस ने नारायणपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव से विक्रम कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। विक्रम पर आरोप है कि उसने महाराष्ट्र के वसई रोड (ठाणे) के रहने वाले एक व्यक्ति से 98,900 रुपये की ठगी की। दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नारायणपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत जेरुवा गांव में छापेमारी की। यहां से तोहिद अंसारी नाम के साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया। तोहिद पर आरोप है कि उसने हिमाचल प्रदेश के नोदान निवासी एक व्यक्ति से 1 लाख 31 हजार रुपये की ठगी की। 

पुलिस ने इन अपराधियों के पास से बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल, 13 फर्जी सिमकार्ड और आधार कार्ड बरामद किया।