लातेहार :
बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इससे परेशान होकर नक्सलियों ने मंगलवार को पुलिस पर फायरिंग की है। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिसके भाग नक्सली भाग खड़े हुए हैं। कुछ लोग छिप गये हैं। बता दें बूढ़ा पहाड़ में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
सप्ताह में दूसरी बार मुठभेड़
अभी हाल ही में 5 सितंबर को बूढ़ा पहाड़ में अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें पुलिस और नक्सलियों की तरफ से काफी मात्रा में गोली-बारी की गयी थी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, जिसमें सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का एक बंकर ध्वस्त कर दिया था।