द फॉलोअप डेस्कः
पटना पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किये हैं। दरअसल पुलिस शराब की सूचना पर एक फ्लैट में रेड मारने पहुंची थी। लेकिन वहां नकली नोट, उसे छापने की मशीन और लड़कियों की नाइट पार्टी के बारे में भी पता चला। जानकारी मिली है कि जिस फ्लैट में पुलिस पहुंची थी वहां अक्सर लड़कियों का आना-जाना रहता था। हर रात शराब पार्टी होती थी। जबकि बिहार में शराबबंदी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शराब के अवैध धंधे में लड़कियों की मदद ली जाती थी या उनसे कुछ काम लिया जाता था। दरअसल पुलिस सोमवार की रात आनंदपुरी इलाके में स्थित राजाराम अपार्टमेंट में छापेमारी करने पुहंची थी। यहां से 500 और 200 के जाली नोट बरामद हुए। इसके साथ ही नोट छापने वाली मशीन और 21 लीटर शराब बरामद हुई थी। पुलिस ने अयूब खान और नवादा के रतन यादव को गिरफ्तार किया है।
अयूब खान है मास्टर माइंड
छापेमारी के दौरान फ्लैट के पीछे की खिड़की को तोड़कर कटिहार का मो. शमीम, सीतामढ़ी का सचिन और एक लड़की फरार हो गए थे। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। इस मामले में एसके पुरी थाना के एडिशनल SHO विधान चंद्र ने खुद इस कार्रवाई को अपनी टीम के साथ मिलकर अंजाम दिया था। बड़ी बात यह है कि 200 और 500 के हर जाली नोट पर एक ही सीरियल नंबर 4DG 599442 ही छपा हुआ है। बताया जा रहा है कि अयूब खान इस पूरे प्रकरण का मास्टर माइंड है। अभी पूछताछ नहीं हो पाई है क्योंकि, पुलिस के डर से भागने के चक्कर वह गिर गया था। जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया। कल ही अयूब का ऑपरेशन करना हुआ। इसी वजह से कोर्ट में भी इसे पेश नहीं किया जा सका है। अब पुलिस के सारे सवालों का जवाब सिर्फ अयूब खान ही दे सकता है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT