logo

अवैध खनन मामले में पुलिस ने इस फरार ‘ओहदेदार’ को किया गिरफ्तार

Sahibganj_mining.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
साहिबगंज पुलिस ने दाहू यादव के भाई सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया है। सुनील यादव भी अपने भाई दाहू यादव की तरह ही साहिबगंज में हुए एक हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाला मामले में आरोपी है। वह साहिबगंज जिला परिषद के उपाध्यक्ष के ओहदे पर भी है। अवैध खनन घोटाला मामले में वह फरार चल रहा था।


साहिबगंज पुलिस ने शुक्रवार की रात सुनील यादव को उसके भट्टा स्थित घर से दबोचा है। बता दें कि दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव को ईडी तलाश रही थी। ईडी ने इन्हें गिरफ्तार करने की कई बार कोशिश की, लेकिन दोनों पुलिस को चकमा देने में सफल हो जा रहे थे।


गौरतलब है कि  सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों दाहू यादव की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था और ईडी के समक्ष सरेंडर करने का आदेश दिया था। इससे पहले ईडी कोर्ट के आदेश पर दाहू यादव के खिलाफ पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की थी। इसके बावजूद दाहू यादव और सुनील यादव फरार थे। अब साहिबगंज पुलिस ने सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N