logo

कस्टमर केयर प्रतिनिधि बन कर रहे थे साइबर ठगी, पुलिस ने किया 5 लोगों को गिरफ्तार

cyber_crime2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
साइबर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर देवघर के डिंडाकोली गांव में मौजूद फुटबॉल स्टेडियम के पास छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने 5 युवकों को साइबर ठगी करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ये लोग बैंक सहित अन्य कंपनियों के कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इन आरोपितों के पास से 9 मोबाइल और 10 सिम कार्ड के साथ 1 प्रतिबिंब एप में अपलोड 4 फर्जी मोबाइल नंबर बरामद किये हैं। 

जेल भेजे गए अपराधी
उक्त मामले में गिरफ्तार सभी आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके बाद इन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया। कोर्ट के निर्देश पर गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया।  पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार साइबर आरोपितों में देवीपुर थाना क्षेत्र के सुंड़िया बांधडीह निवासी सुभाष दास, पाथरौल थाना क्षेत्र के लखीपुर निवासी राजेश कुमार दास, लेड़वा गांव निवासी विष्णु कुमार दास, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के महजोरी गांव निवासी करण कुमार मंडल और करौं थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव निवासी विकास कुमार दास शामिल हैं। 

आरोपियों ने कबूला जुर्म
पुलिस की पूछताछ में साइबर आरोपितों ने अपना जुर्म कुबूल किया है। इस दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वो लोग बैंक पदाधिकारी, कस्टमर केयर प्रतिनिधि, क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी, एयरटेल पैमेंट बैंक कस्टमर अधिकारी और फोन-पे कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर आम लोगों को कॉल करते हैं। इसके बाद लोगों को अपने झांसे में लेकर उनका एकाउंट डिटेल्स और ओटीपी जैसी जानकारियां लेकर खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। 

Tags - Cyber fraud 5 arrested Jharkhand News News Jharkhand