जामताड़ा
जामताड़ा पुलिस ने 2 मामलों में 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 1 अपराधी एवं 2 मोस्ट वांटेड साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। रविवार को साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने इस बात की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि विद्यासागर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के कटिहार के कोरा गिरोह के कुछ सदस्य जामताड़ा में घटनाओं को अंजाम देने वाले हैं। एसपी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही इस गिरोह के द्वारा विद्यासागर थाना क्षेत्र में शिबू लाल मंडल के वाहन की डिक्की से 50000 रुपये की चोरी कर ली थी।
चेन छिनतई करता था आरोपी
एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा एक अपराधी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। कहा, ये गैंग बिहार एवं दूसरे राज्य में भी सक्रिय है। यह लोग पहले बिहार में महिला के गले से चेन छीनने का काम करते थे। उसके बाद यह अपराधी डिक्की से पैसा चोरी करने का काम करने लगे। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी का नाम बताने से इनकार किया है। अपराधी से गहन पूछताछ की जा रही है।
2 साइबर अपराधी गिरफ्तार
दूसरी ओर, साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान की अगवाई में पुलिस ने नारायणपुर एवं विद्यासागर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसमें मोहली झिलुआ निवासी सरोज मंडल एवं सिकरपोसनी निवासी करण मंडल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल, 19 सिम, 10 एटीएम कार्ड एवं एक लैपटॉप जब्त किया है। बता दे कि ये अपराधी उत्तर प्रदेश एवं पंजाब में बिजली बिल जमा नहीं करने के नाम पर एवं लाइन काटने के नाम पर ठगी करने काम करते थे।