logo

फाइनेंस एजेंट से लूटपाट मामले में पुलिस ने किया 1 आरोपी को गिरफ्तार, मिली थी गुप्त सूचना 

FINANCEAGENT.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सोनाहातु थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए फाइनेंस एजेंट से लूटपाट का पुलिस ने खुलासा किया है। इस घटना में पुलिस ने  एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने अपरोपी के पास से 5000 रुपये नगद, एक काले रंग का बैग और एक मोबाईल बरामद किया है। आरोपी की पहचान अनगड़ा थाना क्षेत्र के बीसा गांव निवासी शंभू बढ़ाइक के रूप में हुई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। इस अभियान में SI गौतम कुमार, हवलदार अमरजीत यादव, आरक्षी पलास हेंब्रम आदि शामिल थे। 

जानकारी हो कि बीते 23 सितंबर की शाम शंभू ने अपने 4 साथियों के साथ फाइनेंस एजेंट से 2360 रुपये, 2 बायोमीट्रिक मशिन, 1 मोबाइल और बाइक की चाबी लूट ली थी। इस मामले में फाइनेंस एजेंट ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 


 

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड लेटेस्ट न्यूज फाइनेंस एजेंट लूटपाट गिरफ्तार Jharkhand News Jharkhand Latest News Finance Agent Looting Arrested