logo

शक्तिशाली भावनाओं का सहज प्रवाह है कविता : फादर फूलदेव सोरेंग

ST_XAVIERS.jpg

द फॉलोअप डेस्क: 
संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा (जूनियर सेक्शन) में अंग्रेजी और हिंदी कविता पाठ आयोजित
रांची :
कविता शक्तिशाली भावनाओं का सहज प्रवाह है। यह एक हृदय से निकलकर दूसरे हृदय तक पहुंचती है।शुक्रवार को ये बातें संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा (जूनियर सेक्शन) के प्रिंसिपल फादर फूलदेव सोरेंग ने कहीं। वे स्कूल में आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में बोल रहे थे। उन्होंने अपने भाषण में सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं भी दीं। जूनियर सेक्शन की कक्षा के०जी० से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों ने कविता-पाठ में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने प्रसिद्ध कविताओं के साथ-साथ समकालीन विषयों की कविताओं का भी चयन किया और उन्होंने अपनी मीठी आवाज में सुंदर उच्चारण, भाव अभिव्यक्ति तथा सशक्त वाणी से सभी को अभिभूत कर दिया। विभिन्न विद्यालयों से आईं शिक्षिकाओं ने निर्णायक के रूप में अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कक्षा तीन के हृदान माहेश्वरी को अंग्रेजी का तथा कक्षा पाँच के शिलोह पॉल लकड़ा को हिंदी का सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित किया गया। फादर विक्टर टकर मेमोरियल शील्ड कक्षा तृतीय और डॉक्टर फादर कामिल बुल्के शील्ड कक्षा पंचम के छात्रों ने जीता। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के उप-प्राचार्य फादर रोशन बागे एस० जे०, कोर्डिनेटर सुनयना सुबर्णा, सिलविया तिग्गा, डॉली चार्ल्स समेत अन्य शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


 

Tags - रांची संत जेवियर्स स्कूल कविता पाठ प्रतियोगिता Ranchi St. Xavier's School Poetry Recitation Competition