द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल झारखंड आ रहे हैं। कल वे रांची के न्यू मार्केट से ओटीसी ग्राउंड तक रोड शो करेंगे। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है। एलिवेटेड पुल के निर्माण के कारण रातु रोड की स्थिति खराब थी। लेकिन अब रातु रोड की मरम्मत की गई है और रोड में छोटे-छोटे गड्ढ़ों के भर दिया गया है।
इसके अलावा न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़ तक रोड के दोनों ओर 2 लेयर में बैरिकेडिंग की जा रही है। इससे सभी दुकाने कवर हो गई हैं। इससे दुकान आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर रविवार को रातु रोड से मिलनेवाले सभी ब्रांच रोड में बैरिकेडिंग कर दी जाएगी और वहां सुरक्षा बल की तैनाती किए जाएंगे। कब्रिस्तान के पास नाली को नेट युक्त कपड़े से कवर कर दिया गया है और जलजमाव होने वाले रास्ते में पानी निकासी व्यवस्था की जा रही है। नगर निगम की टीम भी युद्ध स्तर पर साफ-सफाई में लगी हुई है और न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ तक काफी संख्या में सफाइकर्मी को लगाकर पूरे रोड को साफ किया जा रहा है। रोड में एंटी स्मोक गन वाहन और स्वीटिंग मशीन भी तैनात किए गए हैं।