logo

PM मोदी भाईचारा बिगाड़ने की बात करते हैं, चुनाव आयोग दर्ज करे मुकदमा : गौतम सागर राणा

RJD23.jpg

रांची 

RJD चुनाव अभियान समिति के संयोजक गौतम सागर राणा ने आज प्रदेश कार्यालय धुर्वा में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी समाज का भाईचारा औऱ आपसी तानाबाना बिगाड़ने की बात करते हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में उनपर मुकदमा दर्ज कराना चाहिये। राणा ने कहा कि राज्य में गठबंधन दलों के प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार के लिए 49 सदस्यीय टीम का बनाई गयी है। कहा कि जिला स्तर पर लोकसभावार कमिटी शीघ्र घोषित कर दी जाएगी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राणा ने कहा कि आज देश का संविधान और लोकतंत्र दो विकट परिस्थिति में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य मुद्दा से अलग होकर लोगों के बीच आपसी भाईचारे बिगाड़ने की बात कह रहे हैं। 

 

पीएम मोदी ने दिया घिनौना बयान 

कहा कि बीते दिनों पीएम मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजस्थान, छिंदवाड़ा सहित अन्य जगहों में अत्यंत निंदनीय और घिनौना बयान दिया। मोदी ने कहा, हिंदू महिलाओं का मंगल सूत्र उतारकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को दिया जायेगा। इस निंदनीय एवं अशोभनीय बयान के बाद चुनाव आयोग को अविलंब पीएम मोदी के ऊपर आचार संहिता का केस दर्ज करना चाहिए। ये बयान हिंदू मुस्लिम की एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार है। एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने की खुली चुनौती दे रहे हैं, जो कि बेहद ही शर्मनाक बात है। राणा ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा को 10 वर्षो का हिसाब जनता को देना चाहिए। RJD महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि राज्य चुनाव अभियान समिति में कुल 49 लोग शामिल हैं। साथ ही सभी प्रकोष्ठ एवं जिला अध्यक्ष/प्रकोष्ठ अध्यक्ष सभी पदेन सदस्य होंगे। आवश्यकतानुसार और लोगो का विस्तार किया जा सकता है। 

मौके पर ये लोग थे मौजूद 

प्रेस वार्ता में गौतम सागर राणा के अलावा महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार, उपाध्यक्ष अनीता यादव, महासचिव आबिद अली, महासचिव मनोज पांडे, युवा अध्यक्ष रंजन कुमार, महिला अध्यक्ष रानी कुमारी, श्रमिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुधीर गोप, सचिव चंद्रशेखर भगत, शारदा देवी, नंदन यादव, शब्बर फातमी, साजिद आलम, जसीम अख्तर, शबनम परवीन, शालिग्राम पांडेय, शाहबाज अहमद सहित कई लोग मौजूद थे।

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - Gautam Sagar RanaRJDPM MODIELECTION