logo

PM मोदी ने मिशन दिव्यास्त्र के लिए DRDO को दी बधाई, कहा- हमें आपके ऊपर गर्व है

modi_23.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री ने DRDO को मिशन दिव्यास्त्र के लिए बधाई दी है। पीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे DRDO वैज्ञानिकों पर गर्व है। मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान पशिक्षण किया गया। गौरतलब है कि मीडिया में खबर थी कि पीएम देश के नाम संबोधन करेंगे। इस दौरान कोई बड़ा ऐलान पीएम द्वारा किया सकता है। इस देश ने राजनीतिक गलियारों में पारा हाई कर दिया था। लेकिन आपको बता दें कि पीएम का संबोधन अब नहीं होगा।

अग्नि 5 मिसाइल
अग्नि 5 मिसाइल अग्नि सीरीज की 5000 किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता वाली सबसे लंबी दूरी की मिसाइल है। भारत ने दिसंबर 2022 में 5000 किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता वाली परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था।