logo

PLFI उग्रवादी दसाय पूर्ति गिरफ्तार, नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी

वद्ीो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ राडूग बोदरा उर्फ लम्बू अपने सक्रिय दस्ता सदस्य के साथ मुरहू थाना अंतर्गत उरिकेल, तपिंगसारा, एतरे के जंगली क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में खूंटी जिला पुलिस, QAT सीआरपीएफ 94 बटालियन, खूंटी के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल कर छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल द्वारा मुरहू थाना अंतर्गत अलटांडा के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ा गया तथा दूसरा व्यक्ति भाग गया।


लेवी वसूलता था दसाय 
पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम उसने दसाय पूर्ति उर्फ गेड़े बताया है। जो मुरहू थाना के कई कांडों में वंचित उग्रवादी है। पूछताछ के क्रम में यह भी बताया गया कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा द्वारा उन्हें इस क्षेत्र में देखरेख करने एवं लेवी वसूलने का जिम्मा दिया गया था। आगे बताया कि टीरा बोदरा के साथ मिलकर एवं उसके इशारे पर कई घटना में अपनी संलिप्ता की बात भी स्वीकार की। दसाय पूर्ति के पास से एक देसी कट्टा, 8 एमएम की 6 गोली, तीन चंदा रसीद, लेवी में इकट्ठा की गई 5200 रुपये कैश, वॉकी-टॉकी, पिट्ठू, चटाई और दैनिक इस्तेमाल की चीज मिली है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N