द फॉलोअप डेस्क:
रांची के रातु रोड चौक में न्यू मार्केट के पास आकाशवाणी के सामने मॉल ऑफ रांची खुलने जा रहा है. आगामी 29 जुलाई को इसका शुभारंभ होने जा रहा है. मॉल में देश-विदेश की नामी गिरामी ब्रांड्स के शोरूम सुसज्जित होंगे. मॉल ऑफ रांची के डायरेक्टर नीतीश अग्रवाल ने कहा है कि यह ढाई लाख स्क्वायर फीट में अत्याधुनिक भवन निर्माण शैली से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अपनी निर्माण शैली, भव्यता, साज-सज्जा और समुचित प्रबंधन में मॉल ऑफ रांची बेमिसाल होगा. रांची के प्राइम लोकेशन में अवस्थित इस मॉल में देश विदेश के सुप्रसिद्ध ब्रांड्स के शोरूम्स के अलावा मॉर्डन गेम जोन, फूडजोन, 4/4सिनेमा स्क्रीन्स, लाइफस्टाइल, फैशन शॉप्स इत्यादि आधुनिक जीवन शैली की सभी चीजें मौजूद रहेंगी. नीतीश अग्रवाल ने आगे बताया कि मॉल ऑफ रांची 8 फ्लोर्स में निर्मित है और टोटली सेंट्रली एयरकंडीशंड है. इसमें लिफ्ट, और एक्सक्लेटर का समुचित और सुरक्षित प्रबंध है मॉल ऑफ रांची में. मॉल में आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से ना जूझना पड़े, इसके लिए मॉल में 2 फ्लोर्स में पार्किंग का विशेष प्रबंध किया गया है.
मॉल में ये ब्रांड्स रहेंगे उपलब्ध
H&M
M&S
Home Center
Aldo
BHPC
Rare Rabbit
Rareism
Only, Veromoda, jack & jonnes & Selected
Hidesign
ASICS & Nike
Anta
Meena Bazaar
Saundh
food & beverage:
Lord of Drinks
Tickled Pink
Lazeez Affair
KFC
Pizza Hut
Wow Momo & Wow China
Amritsari Express
Vanngo & masala twist
ईस्ट इंडिया का सबसे बड़ा और लैटेस्ट गेमिंग जोन
छठे तल्ले पर स्टारकेड सेंटर भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. प्रकाश झा के सिनेमा स्क्रीन्स पीजेपी सिनेमा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा. कुछ ऐसे भी ब्रांड्स आने वाले हैं, जो झारखंड में पहली बार मॉल ऑफ रांची में लोगों को लुभाएंगे.