logo

लातेहार : जान जोखिम में डालकर 164 फीट ऊंचे टावर में बैठकर कार्यक्रम देखते रहे लोग

towerrrrrrrr.jpg

लातेहारः
लातेहार जिला के बालूमाथ में दिवाली के दिन आयोजित भोजपुरी कार्यक्रम के दौरान गजब का नजारा देखने को मिला। लक्ष्मी पूजा के अवसर पर जमातू गांव में मंगलवार की रात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह को बुलाया गया था। यहां कार्यक्रम देखने के लिए गजब की भीड़ लगी थी। भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था जैसे सभी अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव के जबरदस्त फैन हैं। भीड़ इस कदर बढ़ गई थी कि लोगों को बैठने की जगह नहीं मिली तो वे 164 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गए और वहीं से कार्यक्रम का लुत्फ उठाने लगे।


लाख समझाने पर भी नहीं उतरे
पुलिस प्रशासन और लोगों ने लाख प्रयास किया कि लोग उस टावर से उतर जाएं और तब जाकर कार्यक्रम देखे लेकिन लोग टावर से टस से मस नहीं हुए। उसी टावर पर बैठकर ही कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासन को डर लगता रहा कि कहीं किसी प्रकार का हादसा ना हो जाए या कोई टावर के ऊपर से गिर ना जाए लेकिन फिर भी लोग नहीं माने। इस दौरान खेसारी लाल यादव कई बार स्टेज से कहते भी नजर आए कि टावर से आप से उतर जाइए भाई डर लग रहा है लेकिन लोग नहीं माने। 


जान जोखिम में डालकर देख रहे थे कार्यक्रम 
लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पूरा कार्यक्रम देखते रहे इस दौरान थोड़ी भी स्थिति बिगड़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था 150 से अधिक लोग मोबाइल टावर पर चढ़े हुए थे इस कार्यक्रम में 50,000 से ज्यादा लोगों की भीड़ थी