द फॉलोअप डेस्क
पाकुड़ की नवनिर्वाचित विधायक निसात आलम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर झारनेट की धीमी नेटवर्क की समस्या को उनके सामने रखा। उन्होंने बताया कि धीमे इंटरनेट के कारण भूमि से जुड़े कामकाज और अन्य कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। विधायक ने बताया कि झारखंड सरकार की झारभूमि वेबसाइट, जो भूमि से जुड़े कार्यों के लिए इस्तेमाल होती है, अब सिर्फ झारनेट पर संचालित हो रही है। लेकिन झारनेट की गति काफी धीमी है, जिससे पाकुड़ जिले में भूमि के कामकाज अटक गए हैं। पहले यह वेबसाइट अन्य नेटवर्क पर आसानी से काम करती थी, जिससे कोई समस्या नहीं होती थी।
छात्रों और आम लोगों को दिक्कतें
झारनेट की धीमी गति से सिर्फ भूमि कार्य ही नहीं, बल्कि छात्रों और आम जनता को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जरूरी दस्तावेज बनाने और जमीन की खरीद-बिक्री जैसे कामकाज रुक गए हैं। विधायक निसात आलम ने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। सीएम हेमंत सोरेन ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।