logo

सरायकेला : संजना हांसदा मर्डर को लेकर जिला मुख्यालय में धरना पर बैठे लोग, परिजनों ने कहा- दुष्कर्म के बाद की गयी हत्या, पुलिस की भूमिका पर सवाल  

SANJNA.jpg

सरायकेला
जिले में हुए संजना हत्याकांड मामले ने तूल पकड़ लिया है। मिली खबर के मुताबिक आज बीजेपी नेता रमेश हांसदा के नेतृत्व में सैकड़ो लोग जिला मुख्यालय पहुंचे और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए हैं।

बता दें कि RIT, मीरूडीह सीतारामपुर की निवासी संजना हांसदा की बीते बुधवार रात राजननगर सड़क पर स्थित राधा स्वामी सत्संग के पीछे खरकाई नदी से सटे जंगलों में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या के 4 दिनों बाद परिजनों ने शव की पहचान की उसके बाद पुलिस एक्शन में आयी। खबर लिखे जाने तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मृतका के परिजन इससे संतुष्ट नहीं है। परिजनों का आरोप है कि युवती की हत्या में और लोग भी शामिल हैं। पुलिस उनको बचाने का काम कर रही है। 


आक्रोशित लोगों ने सरायकेला- टाटा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। खबर लिखे लिखे जाने तक धरना- प्रदर्शन जारी है। इस मामले में बीजेपी नेता रमेश हांसदा ने मीडिया बताया कि जब तक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। बताया कि घटना स्थल से पुलिस ने जो सामान जब्त किये हैं उसके अनुसार इस कांड में एक से अधिक लोगों के होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। 

बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसे में सिर्फ एक आरोपी को हिरासत में लेना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। गौरतलब है कि युवती का शव क्षत- विक्षत अवस्था में बरामद किया गया था। आशंका ये भी जताई जा रही है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद पत्थर से कुछ कर निर्मम हत्या कर दी गई है। पुलिस ने घटना स्थल से शक्तिवर्धक टेबलेट भी बरामद किए थे। वहीं, परिजनों ने मृतका के कथित प्रेमी पर उसके दोस्तों संग मिलकर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कही है। 

Tags - Sanjana Hansda Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand