logo

यशस्विनी सहाय को इंडिया गठबंधन की नहीं RJD प्रत्याशी समझ कर लोग मतदान करें - गौतम सागर राणा

rjd12.jpeg

रांची 
राजद चुनाव अभियान समिति की बैठक में संयोजक गौतम सागर राणा ने कहा कि यशस्विनी सहाय को लोग इंडिया गठबंधन की नहीं RJD प्रत्याशी समझ कर मतदान करें। आज की बैठक में वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता रांची संसदीय क्षेत्र के संयोजक राजेश यादव ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के पक्ष में लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र में आमसभा, नुक्कड़ सभा और रोड शो का आयोजन किया जायेगा। गौतम सागर राणा ने कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव ने राज्य में चुनाव अभियान समिति का संयोजक बनाकर मुझे बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। बताया कि राजद की ओर से राज्य के सभी गठबंधन प्रत्याशियों को सहयोग करने का काम वे करेंगे। बता दें कि राणा ने पलामू लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान छतरपुर में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को रोजगार पुरुष की उपाधि देकर सम्मानित किया है। 


सभी विधानसभा क्षेत्र में होंगे कार्यक्रम 

राजेश यादव ने कहा कि जल्द ही लोकसभा चुनाव के बाकी कार्यक्रमों की तिथि तय कर प्रत्याशी को सूचित कर दिया जाएगा। हटिया विधानसभा में कैलाश यादव और नंदन यादव के नेतृत्व में आमसभा  और नुक्कड़ सभा किया जाएगा। रांची चुटिया में मनोज पांडेय, आबिद अली व अन्य के द्वारा कार्यक्रम होंगे। अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को कार्यक्रम करने की जवाबदेही दी जाएगी। कैलाश यादव ने कहा कि राजद के लोग बीजेपी के खिलाफ पूरी शक्ति लगाकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनता के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। केंद्र की तानाशाही मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मुहिम चलाने के लिए सभी एकजुट हैं। 


मौके पर ये लोग थे मौजूद 
बैठक में महासचिव कैलाश यादव, महासचिव आबिद अली, मनोज पांडेय, सदाकत अंसारी, मदन यादव, रामकुमार यादव, संजय टाइगर, सुधीर गोप, मोहर सिंह यादव, अर्जुन यादव, चंद्रशेखर भगत, साजिद आलम, जसीम अख्तर, चंद्रिका यादव, शौकत अंसारी, अभिषेक बिट्टू, इरफान अंसारी, मनोज अग्रवाल, सुग्रीव यादव, सुनील ठाकुर, मैनेजर राय, राम इकबाल चौधरी, मोहसिन अंसारी, मनोज शर्मा,बिट्टू शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn


 

Tags - Gautam Sagar RanaRJDYashaswini SahayLOKSABHA ELECTION