रांचीः
एक तरफ जहां दिवाली को लोगों ने धूमधाम से मनाया वहीं दूसरी तरफ कई जगह दिवाली की खुशियां दुख में बदल गई। दिवाली के मौके पर लोग आतिशबाजी करते हैं और इस आतिशबाजी के दौरान कई लोग हादसे का शिकार हो गए। हालांकि अच्छी बात यह रही कि कई लोग सिर्फ आंशिक रूप से ही झुलसे हैं तो कुछ लोग गंभीर रूप से भी जल गए हैं।
सिर्फ रिम्स की बात करें तो देर रात 40 से 50 लोग पटाखे जलाने के दौरान झुलस गए हैं। उनमें से कुछ लोग हल्के रूप से ही झुलसे थे जिनकी मरहम पट्टी करके उन्हें घर भेज दिया गया लेकिन जो लोग गंभीर रूप से जले थे उन्हें बेहतर इलाज के लिए देर रात ही अस्पताल के सर्जरी और 1 वार्ड में भर्ती किया गया। वहीं सदर अस्पताल और जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी जलने की शिकायत को लेकर लोग देर रात तक पहुंचते रहे।