logo

बीजेपी के संकल्प पत्र पर जनता को भरोसा नहीं, सिर्फ झुनझुना और थोथी दलील- कैलाश यादव 

k_yadaw5.jpg

रांची 
झारखंड प्रदेश राजद चुनाव अभियान समिति प्रभारी कैलाश यादव ने बीजेपी नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संकल्प पत्र जारी पर कहा कि भाजपा संकल्प पत्र  के माध्यम से फिर से जनता को गुमराह कर रही। इनके संकल्प पत्र में मुख्य रूप से आदिवासियों की जमीन और सुरक्षा देने की बात कही गई है। यादव ने कहा कि भाजपाइयों को आदिवासियों का नाम लेने का कोई हक नहीं है क्योंकि गोड्डा में इस समाज व ग्रामीणों का जबरन जमीनें हड़प कर अदानी पावर प्लांट लगवाया और बिजली उत्पादन का व्यवसायीकरण बांग्लादेश में किया जा रहा है, जिस कारण वहां के लोग बड़े पैमाने पर विस्थापित हो गए हैं।

बीजेपी नेता गृहमंत्री ने हेमंत सरकार में शामिल राजद कांग्रेस जेएमएम पर सवाल उठाया है कि इनके राज में शोषण काफी बढ़ा है। इस यादव का स्पष्ट कहना है कि भाजपाइयों को आंकड़े पेश करने में शर्म आनी चाहिए क्योंकि भुखमरी के मामले में विश्व में भारत सबसे ऊंचे पायदान पर है! अमित शाह को महागठबंधन सरकार के लाभार्थी कार्यों पर टिपण्णी करनी चाहिए।

अमित शाह ने हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार पर आरोप लगाया है यह सुनकर राज्यवासी और राजनीतिक दल हैरान हैं।
यादव ने कहा कि बीजेपी को भ्रष्टाचार जैसे शब्द पर बोलने के पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचारी मधुकोड़ा को अपने मंच में साथ बैठाते हैं। जनता को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का प्रमाण देते हैं।0 इससे ज्यादा मजाक देश के लिए नहीं हो सकता। बीजेपी अब देश के सबसे भ्रष्ट पार्टी बन गई है जबसे केंद्र में मोदी सरकार आएं देश में सभी भ्रष्टाचारियों को अपने पार्टी में शामिल कर लिए है उदाहरण सैकड़ों में अनंत है।

आदिवासी भाइयों के लिए धार्मिक स्थल और संस्कृति की बात करने वाले गृहमंत्री अमित शाह की इन दिनों याददाश्त कम हो गयी है।  आदिवासी समाज के लिए महागठबंधन सरकार सरना धर्म कोर्ड की मांग कर रही है जबकि सरना धर्म कोर्ड के लिए राज्य सरकार कैबिनेट और विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेज दी है। उसके बावजूद आदिवासियों के संस्कृति और धार्मिक स्थल पर बाते कहना कोरा मजाक के अलावा कुछ भी नहीं है।

 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly