logo

लोहरदगा में डेढ़ साल के बच्चे के गले में अटका मटर, सांस रुकने से हुई मौत

सोूोी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी करंज टोली से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां डेढ़ साल के बच्चे के गले में मटर फंसने से उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घर में रखा मटर रखा था। जिसे डेढ़ साल का बच्चा शिवम उरांव खाने लगा। इसी दौरान एक दाना बच्चे के गले में फंस गई, जिससे उसकी सांसे अटकने लगी। बच्चे के सांस को रुकता देख परिजन तुरंत उसे लेकर लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।