logo

Ranchi : तमाम सुविधा देने का दावा करने वाले एयरपोर्ट के पास व्हीलचेयर तक नहीं, चादर में ढोया गया मरीज 

सससस.jpg

रांची: 
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की एक तस्वीर चर्चा में है।  कहा जा रहा है कि दिल्ली से रांची आए इंडिगो में एक मरीज को लाया गया था, जिसे पल्स हॉस्पिटल में एडमिट कराना था। मरीज खुद से चलने की हालत में नहीं था। लेकिन एयरपोर्ट के बाहर तक लाने के लिए स्ट्रेचर या व्हीलचेयर तक प्रबंधन के पास नहीं था। मरीज को चादर में ढोया गया। हालांकि हम इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करते हैं। 

 


अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं 
तस्वीर में दिख रहा है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के कुछ जवान बीमार यात्री को एंबुलेंस तक बेड शीट पर ही उठाकर पार्किंग में खड़े एंबुलेंस तक पहुंचा रहे हैं। तस्वीर को लेकर अधिकारियों की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन तस्वीर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का दावा करने वाले एयरपोर्ट के पास व्हीलचेयर या स्ट्रेचर तक नहीं है।