logo

ट्रेन का दरवाजा नहीं खोले जाने से नाराज हुए यात्री, गोड्डा-दिल्ली ट्रेन पर पथराव

ूीो1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गोड्डा से गिरिडीह होते हुए कोडरमा के रेल लाइन से दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर जमुआ में पथराव हुआ है। यह घटना बुधवार की दोपहर की है, जब ट्रेन जमुआ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। प्लेटफार्म पर खड़े यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन बोगी का दरवाजा बंद था और बार-बार कहने पर भी नहीं खोला गया। इससे कई यात्री पटरी पर आ गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान ट्रेन पर पथराव भी किया जाने लगा। पुलिस को सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। जिले के एसपी डॉ बिमल कुमार को भी मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने लोगों को शांत करवाया और इसके बाद ट्रेन खुली।


ट्रेन का दरवाजा नहीं खोले जाने से कई वैसे यात्री भी ट्रेन में चढ़ने से वंचित रह गए, जिन्होंने पहले ही सीट का आरक्षण करवा रखा था। एक अभ्यर्थी ने बताया कि उनकी परीक्षा है और उन्होंने डेढ़ माह पहले ही आरक्षण करवा रखा था। इसके बावजूद उन्हें ट्रेन और चढ़ने नहीं दिया गया। इधर कई यात्री प्रयागराज जाने वाले थे, इन्हें भी ट्रेन में जगह नहीं मिली। लोग रेलवे से नाराज दिख रहे थे। पथराव की इस घटना को रेलवे के अलावा जिला प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है। गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पर तुरंत ही जमुआ थाना की पुलिस को भेजा गया। इसके अलावा आरपीएफ भी पहुंच गई।