logo

हॉस्टल एलॉटमेंट की मांग को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर गए रिम्स के पारामेडिकल स्टूडेंट्स

993.jpg

द फॉलोअप डेस्क
हॉस्टल एलॉटमेंट की मांग को लेकर रिम्स के पारामेडिकल स्टूडेंट्स शुक्रवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। निदेशक कार्यालय के समीप धरने पर बैठे स्टूडेंट्स का कहना है कि लंबे समय से इसकी मांग की जा रही है। लेकिन प्रबंधन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यही वजह है कि राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान के पारामेडिकल स्कूल के स्टूडेंट्स को हॉस्टल नहीं मिलने से काफी असुविधा हो रही है। जबकि, स्टूडेंट्स की ओर से अनेक बार आवेदन दिया गया है।

इसलिए स्टूडेंट्स में भर रहा आक्रोश
जानकारी के अनुसार हाल में ही पारामेडिकल की छात्रा की निजी MMS बनाकर उसे Blackmail करने की घटना सामने आई है। जिससे सभी छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण करने में असहज महसूस कर रहे। इसकी जानकारी रिम्स निदेशक को भी स्टूडेंट्स की ओर से दी गई। स्टूडेंट्स का कहना है कि भविष्य में ऐसी कई घटनाएं हो सकती है। रिम्स संस्थान के द्वारा पारामेडिकल के छात्रों के लिए किमी भी प्रकार की घटना होने पर जिम्मेदारी लेने को कोई भी scheme नहीं है। इसलिए निदेशक को सूचित करते हुए सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। 24.02.2023 से हड़ताल शुरू हो गया।

स्टूडेंट्स की है तीन मांगें
स्टूडेंट्स ने रिम्स निदेशक को आवेदन देकर पूर्व में भी तीन मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया था। उनका कहना है कि विभिन्न शिफ्टों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। खासकर नाइट शिफ्ट में भेजे जाने के कारण वैसे स्टूडेंट्स को काफी परेशानी होती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। रहने और प्रशिक्षण में परेशानी को देखते हुए तीन बिंदुओं पर मांग की गई थी।

1. छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की जाए।
2. नर्सिंग छात्र-छात्राओं की तरह प्रति माह स्टाइपेंड की व्यवस्था हो।
3. हॉस्पिटल में काम करने के दौरान सभी प्रकार के मरीजों के संपर्क में आते हैं। प्रशिक्षण के दौरान कोई अप्रिय घटना होती है तो संपूर्ण इलाज की व्यवस्था की जाए।

 

अगले आदेश तक के लिए क्लास-प्रशिक्षण स्थगित
एक ओर स्टूडेंट्स हॉस्टल की मांग कर रहे हैं तो दूसरी ओर रिम्स प्रबंधन ने क्लास और प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले आदेश के लिए स्थगित कर दिया। इस संबंध में रिम्स निदेशक की ओर आदेश जारी किया गया है। जिसमें लिखा है कि चिकित्सा अधीक्षक, रिम्स के पत्रांक 537 दिनांक 24.02.2023 एवं समन्वयक, राजकीय पारामेडिकल संस्थान, रिम्स के द्वारा समर्पित प्रतिवेदन जिससे यह स्पष्ट होता है कि राजकीय पारामेडिकल छात्र-छात्राओं के द्वारा कुछ मांग जैसे हॉस्टल की मांग एवं रात्रि प्रशिक्षण ड्यूटी नहीं करने इत्यादि को लेकर उग्र प्रदर्शन, अशोभनीय आचरण, वरीय पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार एवं सरकारी संपत्ति का नुकसान किया गया। रिम्स में अन्य छात्र-छात्राओं के लिए अध्ययनरत महौल सुनिश्चित करने एवं अस्पताल का समुचित संचालन के लिए राजकीय पारामेडिकल संस्थान, रिम्स के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी शैक्षणिक कक्षाओं एवं प्रशिक्षण कार्य अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। कक्षाएं एवं प्रशिक्षण कार्य पुर्नबहाल होने की सूचना रिम्स के वेबसाईट www.rimsranchi.ac.in पर प्रकाशित की जाएगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT