logo

पारा शिक्षक की बेटी अमृता ने 491 अंकों के साथ किया कमाल, बनीं राज्य की दूसरी टॉपर

miki.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा जारी 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम में अमृता गुप्ता ने 491 अंक प्राप्त कर राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। उनकी सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे राज्य के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं।  अमृता मूल रूप से दुमका की रहने वाली हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग से पूरी की। वर्तमान में वे कोटा (राजस्थान) में आगे की पढ़ाई कर रही हैं, जहाँ वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी हैं। 


चार भाई-बहनों में अमृता तीसरे स्थान पर हैं। उनके पिता पारा शिक्षक हैं जबकि माँ डीसी कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। सीमित संसाधनों और साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि के बावजूद अमृता ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। राज्य के शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन ने अमृता की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अमृता का लक्ष्य उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने राज्य और देश का नाम रोशन करना है। बता दें कि दूसरे नंबर पर 4 छात्र हैं। जिनको 491 अंक हासिल हुए हैं। 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। लाखों छात्र और उनके अभिभावक इस नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने JAC ऑफिस में रिजल्ट जारी किया। बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गई मैट्रिक की परीक्षा में कुल 4 लाख 33 हजार स्टूडेंट शामिल हुए थे। 1297 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। परीक्षा 11 फरवरी से 9 मार्च के बीच हुई थी, जिसमें 4 मार्च से 20 मार्च तक प्रैक्टिकल एग्जाम हुए थे। पहली पाली में 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा हुई थी। इस बार छात्रों ने पिछले बार से अच्छा प्रदर्श किया है। वर्ष 2024 में 90.40 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे, जो बढ़कर इस बार 91.71 प्रतिशत हो गया।