द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग के जैक एंड जिल स्कूल में JSSC-CGL की परीक्षा में खोरठा पेपर के प्रश्नपत्र का सील टूटे होने का आरोप लगया गया है। यहां परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र के सील टूटे होने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में छात्रों ने बताया कि खोरठा पेपर का बुकलेट उपर से सील था, लेकिन जब उसे खोला गया तो अंदर का सील टूटा हुआ पाया गया। छात्रों के अनुसार, इसके बाद परीक्षा ऑब्जर्वर को बुलाया गया। ऑब्जर्वर ने छात्रों की शिकायत सुनने के बाद उनको फिलहाल परीक्षा देने की सलाह दी। साथ ही कहा कि हंगामा करने पर कार्रवाई हो सकती है। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने मांग की है कि परीक्षा को कैंसिल किया जाये, क्योंकि प्रश्नपत्र का सील टूटा हुआ था और इसके लीक होने की आशंका है। छात्रों के अनुसार रूम नंबर 9 और 13 में प्रश्नपत्र का सील टूटा हुआ पाया गया।