logo

Ranchi : पंडरा ओपी प्रभारी निलंबित, डेढ़ लाख लेने का है आरोप, बुढ़मू और बुंडू थाना प्रभारी भी लाइन हाजिर 

SSP2.jpg

रांचीः
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने युवक को हाजत में बंद कर पीटने और डेढ़ लाख रूपया लेकर छोड़ने वाले पंडरा ओपी प्रभारी चिंटू कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया है। इसके अलावा बुढ़मू थाना प्रभारी और बुंडू थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर किया गया है। पंडरा का नया थानेदार चंद्रशेखर को बनाया गया हैं। वहीं बुढ़मू का नया थानेदार कमलेश और बुंडू का नया थानेदार विनीता कुमारी बनायी गयी हैं। 


क्यों निलंबित किया गया पंडरा ओपी प्रभारी को 
बता दें कि पंडरा ओपी क्षेत्र के नोवा नगर में बीते 9 मई को जमीन विवाद के मामले में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई थी। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आवास पर पहुंचे। पूर्व विधायक को मंगरा तिर्की ने अपने शरीर पर उभरे जख्मों को दिखाया और कहा कि इस घटना के बाद पुलिस उसे और छोटू मुंडा को पकड़कर पंडरा ओपी ले आई, जबकि उन्होंने कुछ नहीं किया था।

पुलिस ने उन्हें हाजत में बंद किया और ओपी प्रभारी चिंटू कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। मारपीट के बाद दूसरे दिन छोड़ने के नाम पर डेढ़ लाख रुपया की मांग की। कहा यह भी जाता है कि उन्होंने महिला समिति के सहयोग से रुपया पुलिस को दिया।