logo

Ranchi : अनूप सिंह से मिलने पहुंचे पंचायत सचिव अभ्यर्थी, सालों से नियुक्ति को लेकर कर रहे संघर्ष

ANUP2.jpg

रांचीः 
अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने आज बेरमो विधायक अनूप सिंह से मुलाकात की है। अनूप सिंह के कचहरी स्थित आवास पर आज अभ्यर्थी पहुंचे हैं। पंचायत सचिव अभ्यर्थी पिछले कई सालों से अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। पिछले दिनों हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक वाले दिन भी इन अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हो सकता है।

 

सीएम ने दिया था आश्वासन 
बता दें कि पिछले दिनों पंचायत सचिव परीक्षा के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को कहा था कि वह चिंता ना करें सरकार उनके विषय में सोच रही है। पंचायत सचिव अभ्यर्थियों के पक्ष में कांग्रेस के कई विधायक सहित माले विधायक विनोद सिंह भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। पिछले सप्ताह ही अभ्यर्थी मंत्री आलमगीर आलम से भी मुलाकात कर चुके हैं 

 

विनोद सिंह ने की थी मुलाकात 
पिछले दिनों विनोद सिंह पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात भी किए थे आज सभी पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की नजर कैबिनेट की बैठक पर है उन्हें उम्मीद है कि कैबिनेट की बैठक से उनके लिए जरूर कोई खुशखबरी आएगी