रांचीः
झारंखड में पंचायत चुनाव की घोषणा हो गयी है। ऐसे में हर प्रत्याशी अपनी तरफ से जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। कुछ प्रत्याशी अवैध कामों का भी सहारा ले रहे हैं। कभी कोई किसी प्रत्याशी को चुनाव से पीछे हटवाने के लिए धमकी भरे कॉल करवा रहा है तो कभी किसी प्रत्याशी के घर बमबारी करवायी जा रही है। मामला तुपुदाना इलाके का है जहाां अपराधियों ने जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के घर पर बम फेंका है। बमबारी तैयब अंसारी नामक व्यक्ति के घर पर हुई है। तैयब अंसारी पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। घटना मंगलवार की रात करीब 1 बजे की है। अज्ञात अपराधियों ने घर पर दो बम फेंके। बम के धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया।
दूसरा बम नहीं फटा
पहले बम की आवाज से ही परिवार जाग चुका था, तैयब अंसारी ने निकल कर देखा तो अपराधियों ने एक दूसरा बम भी फेंक दिया, गनीमत रही कि दूसरा बम नहीं फटा। तब तक आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तब एक स्कॉर्पियो और बाइक में सवार होकर आए अपराधी मौके से भाग गए।
गांव वालों ने किया पीछा
गांव वालों ने अपराधियों का कुछ दूर तक पीछा भी किया। तैयब अंसारी ने मामले की जानकारी तुपुदाना पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है। तैय्यब अंसारी के घर से एक जिंदा बम भी बरामद किया गया है।