logo

पंचायत स्तरीय कमिटी करेगी आबुआ आवास के लाभुकों का सत्यापन, इस दिन से शुरू होगा काम

sarkar.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड सरकार अबुआ आवास योजना के तहत लोगों को 3 कमरे का मकान दे रही है। बड़ी संख्या में लोग आवास का लाभ लेने के लिए आवेदन दे रहे हैं। ऐसे में लाभुकों का सत्यापन ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा तैयार किए गए मोबाइल एप के जरिये किया जायेगा। विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के उपविकास आयुक्त को निर्देश दिया है। पंचायत स्तरीय कमेटी इसका सत्यापन करेगी। 


10 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं 
बता दें कि सरकार आपके द्वार कार्यकम के तहत बड़े पैमाने पर लाभुक से आवेदन लिए जा रहे हैं। जिन लोगों को अब तक किसी भी योजना के तहत घर नहीं मिला है उन्हें  इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार प्रथम चरण में 10 हजार लाभुकों को आवास देगी, लेकिन इससे कहीं ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। ऐसे में अब सरकार ने आवेदन किए गये इन लाभुकों के आवेदन का सत्यापन करेगी । 


पंचायत स्तर पर बने कमेटी 
सभी जिलों एवं प्रखंडों को अविलंब पंचायत स्तरीय कमेटी बनाने का निर्देश है। जो जानकारी है उसके मुताबिक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के 29 दिसंबर के समापन के बाद लाभुकों का सत्यापन का कार्य शुरू किया जाएगा। योग्य लाभुकों को आवास दिया जाएगा।