logo

विमान से उतर रहे थे पाकिस्तानी राष्ट्रपति, पैर फिसला और टूट गई हड्डी

ीोोरग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से उतरते समय पैर की हड्डी टूट गई। यह घटना बुधवार रात को हुई लेकिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय ने गुरुवार देर रात को इसकी जानकारी दी। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आसिफ जरदारी के पैर में प्लास्टर लगाया गया है लेकिन कोई खतरे जैसी बात नहीं है। एक महीने में जरदारी का पैर पूरी तरह से ठीक होने की बात डॉक्टरों ने कही है।


पाकिस्तान के राष्ट्रपति हाउस से जारी एक बयान के अनुसार, प्रेसींडेट आसिफ अली जरदारी उस समय फिसल गए, जब वो विमान से उतर रहे थे। उनको तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि पैर की हड्डी टूट घई है। ऐसे में उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा दिया गया। जरदारी के पैर पर चार सप्ताह तक प्लास्टर रहेगा।


जरदारी को अस्पताल से छुट्टी मिली
पैर पर प्लास्टर करने के बाद राष्ट्रपति जरदारी को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। हालांकि उन्हें आराम करने और एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। पाकिस्तान के अखबार डॉन ने बताया है कि 69 वर्षीय राष्ट्रपति जरदारी को हाल को बीते कुछ वर्षों में लगातार स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हुई हैं।

Tags - Pakistani President Asif Ali Zardari Dubai International Airport Pakistan President's Office