रांची:
उड़ान IAS एकेडमी (Udaan IAS Academy) के संचालक अरुण अग्रवाल (Arun Agarwal) पर कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया है। इस हमले में संचालक, उनकी पत्नी और उनके छोटे भाई के साथ मारपीट की गई है। साथ ही उनके लाखों की संपत्ति भी लूट कर फरार हो गए। इस मारपीट में संचालक को गहरी चोटें आई है। आनन-फानन में उन्हें रामप्यारी अस्पताल (Rampyari Hospital) में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है। दरअसल पूरा मामला 2 दिसंबर 2022 की रात है। इस मामले को लेकर संचालक ने लालपुर थाना (Lalpur Police Station) में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि घटना के कुछ भाग घर के CCTV कैमरे में भी कैद हुई है। पीड़ित संचालक अरुण अग्रवाल के अनुसार एक युवक की पहचान अदिराज सिंह और एक का सनी के रूप में हुआ है। साथ ही वो लोग KTM वाइक से आए थे। गाड़ी का नंबर JH01CR 7211 है।
तलवार एवं लोहे के रॉड से किया हमला
दर्ज प्राथमिकी में कोचिंग संचालक अरूण कुमार ने बताया है कि 02 दिसंबर की रात लगभग 09:30 बजे कोचिंग बंद कर मेरा छोटा भाई अमित कुमार व कोचिंग के कर्मचारी पत्लु पांडेय नगराटोली स्थित आवास पर आ रहे थे। जैसे ही दोनों घर के पास मुड़े वहां पहले से घात लगाए लोग मोटरसाईकिल में खड़े थे। उन्होंने मेरे भाई का पीछा करते हुए कुल 3 मोटरसाइकिल से पांच लोग आवास के अंदर आ गए। मेरे भाई और कर्मचारी के साथ मारपीट करने लगे। वे लोग हथियारों से लैस थे। उनके पास में तलवार एवं लोहे का रॉड था। जिससे मेरे भाई एवं स्टॉफ पर हमला कर दिया। मेरे भाई के द्वारा बचाव की आवाज सुनकर मैं अपनी पत्नी के साथ बाहर निकला। उनलोगों ने गंदी - गंदी गाली देते हुए मुझे और मेरी पत्नी,मेरे भाई और मेरे स्टाफ को बूरी तरीके से लोहे का रॉड एवं अन्य हथियार से मारा।
लाखों की संपत्ति लूटा
उन्होंने आगे कहा कि अपराधियों ने जान मारने की नीयत से मेरे माथे पर पत्थर से हमला कर दिया। जिससे मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। वे लोग मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट एवं छेड़खानी किए तथा मेरे सोने का चैन, हाथ की अंगूठी एवं मेरी पत्नी का सोने का चैन,हीरे की अंगुठी और मेरे भाई अमित कुमार के बैग से कोचिंग के कलेक्शन का कुल दो लाख रुपए लूट लिए। जाते- जाते धमकी देते हुए कहा कि की अगर पुलिस को सूचना दिए तो तुम सभी को जान से मार देंगे। मेरी पत्नी के द्वारा मेरे परिवार के अन्य लोगों को सूचित करने के पश्चात वे लोग मुझे इलाज के लिए रांची के रामप्यारी अस्पताल ले गए। जहां मुझे सिर पर कुल दस टांके और ललाट के बांयी ओर पड़े हैं। मुझे दो बोतल खून भी चढ़ाना पड़ा है। क्योंकि जानलेवा हमले के बाद काफी खून शरीर से बाहर निकल गया है।
क्या कर रही है पुलिस
संचालक अरुण अग्रवाल ने बताया कि वे इस मामले को लेकर रांची एसएसपी किशोर कौशल से मुलाकात कर चुके हैं। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लालपुर थाने के इंस्पेक्टर को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया है। अरुण अग्रवाल से द फॉलोअप से बात करते हुए बताया कि अबतक पुलिस का कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है और न ही फोन से मामले को लेकर कोई पूछताछ की गई है।