logo

राज्य के पेट्रोल पंपों पर वित्तीय संकट, पुलिस और अन्य सरकारी विभागों पर इतने करोड़ का है बकाया- रिपोर्ट

wertfwtfre.jpg

द फॉलोअप डेस्क
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कई पेट्रोल पंप सरकार और पुलिस वाहनों के अवैतनिक ईंधन बिलों के कारण वित्तीय दबाव से जूझ रहे हैं। यह रिपोर्ट बताती है कि राज्यभर में तेल की बकाया राशि 20-30 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। रांची में अकेले दो से तीन पेट्रोल पंपों पर सरकारी वाहनों के लिए बकाया राशि 2-3 करोड़ रुपये तक हो गई हैं। इनमें से कुछ बकाया चुनाव समय के हैं। सरकार से बार-बार की भुगतान करने की अपील 
इस स्थिति ने कुछ डीलरों को सरकार के वाहनों को कुछ घंटों के लिए ईंधन आपूर्ति रोकने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में यह बताते हुए 15 दिन के भुगतान चक्र को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया कि डीलर ईंधन अग्रिम भुगतान के माध्यम से खरीदते हैं। वहीं, इस मामले पर एक पेट्रोल पंप मालिक ने बताया कि हाल ही में बकाया बिलों के कारण सरकार के वाहनों को दो दिन तक ईंधन आपूर्ति रोक दिया गया था। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी पेट्रोल पंपों को समान समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इसका कारण है कि कुछ पेट्रोल पंप पर सरकारी वाहनों की सीमित आवाजाही होती है और जब वे आते हैं तो भुगतान तुरंत किया जाता है। 

Tags - Police State Government Oil Dues Worth Rs 30 Crores Petrol Pumps