logo

रांची : पंकज मिश्रा को क्लीन चिट देने वाले ASI से आज ED करेगी पूछताछ, जेल अधीक्षक को भी नोटिस

PANKALH7.jpg

रांचीः 
अवैध खनन वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे पंकज मिश्रा को अब तक रिम्स से जेल नहीं शिफ्ट किया गया है। इसे लेकर जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ होगी। रिम्स से पंकज मिश्रा को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बावजूद अब तक उन्हें जेल नहीं ले जाया गया है। पंकज मिश्रा के स्वास्थय की पूरी डिटेल लेने के लिए कल ईडी की टीम रिम्स पहुंची थी लेकिन रविवार को कार्यालय बंद होता है इसलिए किसी तरह का कागजात ईडी को नहीं दिया गया। लेकिन आज ईडी की टीम पंकज मिश्रा से जुड़े सारे कागजात लेगी। 


आज होगी एएसआई से पूछताछ 
जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से ईडी पूछताछ करेगी। पहले भी जेल अधीक्षक को नोटिस भेजा था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे। दूसरी बार गृह एवं कारा विभाग के जरिए जेल अधीक्षक को नोटिस भेजा है। कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल के वकालतनामा को गलत तरीके से सत्यापित करने के मामले में भी जेल अधीक्षक से पूछताछ होगी। सोमवार को रांची जोनल कार्यालय में पंकज मिश्रा को क्लीन चिट देने वाले पदाधिकारी सरफुद्दीन खान से भी पूछताछ होगी। आज 11:00 बजे उन्हें कार्यालय पहुंचना है। बरहरवा में टोल प्लाजा मैनेज करने से जुड़े केस में बरहरवा थाने के एएसआई सरफुद्दीन खान ने जांच में क्लीन चिट दी थी। इस मामले को ही ईडी ने ईसीआईआर का आधार बनाया है। ईडी को इस बात की जानकारी मिली है कि जांच अधिकारी ने पंकज मिश्रा के खिलाफ दर्ज मामलों में उसे क्लीन चिट देने के लिए तकनीकी और वैज्ञानिक पहलुओं को नजरअंदाज किया है।