द फॉलोअप डेस्क
राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के बाद मूलवासी सदान मोर्चा भी अब ढुल्लू महतो के पक्ष में उतर गया है। इसको लेकर आज मूलवासी सदान मोर्चा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया था। इस मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए सबसे पहले चतरा और धनबाद में सदान समुदाय के नेता को टिकट देने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया।
ढुल्लु महतो को टिकट मिलने से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है
मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने ढूल्लू महतो को माफिया और लुटेरा कहने पर भी कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा ढुल्लू महतो इसी मिट्टी के झारखंडी पुत्र हैं। उन्होंने अपने बल, बुद्धि और मेहनत से पैसा कमाया है तो कुछ गैर-मूलवासी सदानों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? कुछ लोग चाहते हैं कि यहां के मूलवासी सदान से आने वाले समुदाय चाहे सवर्ण हो, पिछड़ा हो दलित हो हमेशा उपेक्षित और गरीब रहें। उन्होंने कहा कि आज जो लोग पूरे कोयलांचल में कोयला और खनन पर कब्जा करके रखा है और विधायक और सांसद बनते रहे हैं, उनका क्या इतिहास है? वे कौन लोग हैं ? कहां से आए थे और क्या करते थे? ये लोग वही हैं जो गैर मूलवासी सदान हैं और गार्ड की नौकरी करते थे और आज बाहुबली बनकर पूरे कोयलांचल पर कब्जा कर लिया है।
उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो को माफिया और क्रिमिनल कहने वाले गैर मूलवासी सदान लोगों को ये सब क्यों नहीं दिखता है? सिर्फ मूलवासी सदान से आने वाले लोगों को ही क्यों टारगेट किया जाता है। कहा कि सदानो की उपेक्षा और प्रताड़ित करना ही इनका काम है। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि ढुल्लू महतो मूलवासी सदान से आते हैं। सदानों की आबादी झारखंड में 65% है। इसके बाद भी कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। इस बार सदान समुदाय ऐसे गैर सदानों को संसद में जाने से रोकने के लिए पुरजोर प्रयास करेगा।