द फॉलोअप डेस्कः
रांची जिले के बेड़ो थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी मंसूर अंसारी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे। ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बेड़ो थाना निवासी मंसूर अंसारी, लकी उरांव और शाहबान अंसारी शामिल है। इनके पास से एक राइफल, एक देसी अवैध कार्बाइन, एक मिसफायर गोली और एक खोखा बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वारंटी और अपराधियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी मंसूर अंसारी अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना के बाद बेड़ो डीएसपी अशोक कुमार राम के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चनगनी गांव के स्कूल मैदान में कुख्यात अपराधी मंसूर अंसारी अपने गिरोह के सदस्यों के साथ बैठकर शराब पीते हुए अपराध की योजना बना रहा था। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी को देखकर अपराधी भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। तीनों के पास से हथियार बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि पूर्व से मंसूर अंसारी के खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं, जबकि लकी उरांव के खिलाफ एक मामला दर्ज है।